नन्ही चिड़िया जब अपने बच्चे को दाना देती है
तितली कैसे फूलों पर बैठी झूला लेती है
ओस की पहली बूँदे पत्तों पर जैसे सोतीं हैं
इखलाती-बलखाती सूरज की किरणे
जब अंगड़ाई लेती हैं,
बादल की चादर ओढ़े नहीं दिखाई देती हैं
तब छुप छुप कर गिलहरी चैन की सांसें लेती है ,
बन्दर मामा तब, इधर-उधर फुदकते हैं
कोयल भी पेड़ों पर तब मीठी बोली गाती है।
कल-कल बारिश जब हम सबको भिगाती है
झूमती फिरती सृष्टि तब नया नाच दिखाती है,
जब वर्षा ऋतु आती है , जब वर्षा ऋतु आती है।
ऋद्धि
No comments:
Post a Comment