Thursday, 25 May 2017

कौन है पिता?

कौन है पिता?
माँ के प्यार की तो सभी बातें करते हैं
पर कैसा होता है यह पिता का प्यार ?
आओ बताऊँ इसके बारे में तुम्हें मेरे यार

कैसा है ? कौन है  क्या होता है पिता?
रंग रूप में भिन्न,
पर दिल से एक-सा होता है हर पिता
पिता वो है जो खुशियों की नई उम्मीद जगाता है
हर ग़म को भुलाकर मुस्कुराना सिखाता है
नन्हे से पौधे को वो पेड़ बनाता है
धूप में छाओं-सा वो चैन दिलाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पाता है

यूँ तो उड़ जाते हैं पंख लगाकर सपनों में कई बार
इन सपनों को हकीकत तो वही बनाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पाता है

त्योहारों पर तुम्हे हर मिठाई, हर खिलौना कौन दिलाता है ?
कौन तुम्हें कंधों पर पूरा शहर घुमाता है?
हर खेल में तुम्हारे शामिल वो हो जाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पता है।

बचपन में जब तुम साइकिल चलाना चाहते हो
तुम्हारा हाथ पकड़कर उसपर बिठलाता  है
दो पहिओं पर पूरा शहर घुमाता है
मम्मी की डांट से तुम्हे बचाता है
ऐसे तो बस एक पिता ही कर पाता है 

जब तुम उसके जितने लम्बे हो जाते हो
उसके जूतों में जब तुम फिट हो जाते हो
तब वो तुम्हें अपना दोस्त कहलाता है
दोस्तों से भी बढ़कर दोस्ती निभाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पाता है I

ऋद्धि

No comments:

Post a Comment

एक  अनसुलझी पहेली                                     ऋद्धि नन्दा अरोड़ा  वो  मनचाही, मनचली, तितलिओं में रंग भरती, बादलों के पीछे भागती, खुशी...