Thursday, 25 May 2017

और बताओ ज़िन्दगी का क्या हाल है ?

और बताओ ज़िन्दगी का क्या हाल है ?
आजकल हमारी ज़िन्दगी बहुत ही व्यस्त हो गई है  है, और इसी व्यस्तता के चलते हम अपने दोस्तों को भी टाइम नहीं दे पाते, बस फ़ोन पर मैसेज कर देते हैं। फ़ोन पर बात करने का टाइम भी नही मिलता, ना  ही उनका हाल चाल पूछ पते हैं। 

और बताओ ज़िन्दगी का क्या हाल है ?
कैसी चल रही रफ्तार है ?
बहुत दिन हो गए तुम्से मिले
याद बहुत आते हैं वो सिलसिले
जब साथ-साथ बैठते थे
चाय की टपरी पर दिन बीतते थे
बिस्कुट से ही पेट भर लिया करते थे
जेब में पैसा भले ही नहीं ,
पर एक-दूसरे के लिए बहुत टाइम था l
अब तो व्हाट्सप्प पर हाय होती है ,
मैसेंजर पर गुड नाइट ,
इंस्ट्राग्राम पर तुम्हारी फोटो देख लेते हैं
और फेसबुक पर स्टेटस,
पर तुम्हारा हाल फिर भी नहीं पता चलता
ना ही तुमसे बात होती है ।
बताओ ना ज़िन्दगी का क्या हाल है ?

ऋद्धि

No comments:

Post a Comment

एक  अनसुलझी पहेली                                     ऋद्धि नन्दा अरोड़ा  वो  मनचाही, मनचली, तितलिओं में रंग भरती, बादलों के पीछे भागती, खुशी...