कई दिन बाद आज मुझे एक किताब मिली
मेरे बचपन की किताब
शायद मेरी बचपन की कोई याद इसमें छिपी हो
कुछ अनकही कुछ अनसुनी यादे
किताब कुछ फटी हुई थी, पीले पन्नो से काली स्याही झाँक रही थी
काली स्याही में मेरा बचपन साफ़ साफ़ दिख रहा था
जैसे वो कोई कहानी कहना चाहती हो
मेरे बचपन की सुनहरी कहानी
जिसमे थीं परियाँ , चॉकलेट की दुनिया
कुछ पन्ने पलटने पर मुझे मिले
कुछ सूखे फूल, कुछ पुरानी यादें
कुछ बीते पल और एक प्यारी सी मुस्कुराहट
- ऋद्धि
मेरे बचपन की किताब
शायद मेरी बचपन की कोई याद इसमें छिपी हो
कुछ अनकही कुछ अनसुनी यादे
किताब कुछ फटी हुई थी, पीले पन्नो से काली स्याही झाँक रही थी
काली स्याही में मेरा बचपन साफ़ साफ़ दिख रहा था
जैसे वो कोई कहानी कहना चाहती हो
मेरे बचपन की सुनहरी कहानी
जिसमे थीं परियाँ , चॉकलेट की दुनिया
कुछ पन्ने पलटने पर मुझे मिले
कुछ सूखे फूल, कुछ पुरानी यादें
कुछ बीते पल और एक प्यारी सी मुस्कुराहट
- ऋद्धि
No comments:
Post a Comment