मैं रोज़ एक नया मुखौटा पहनती हूँ
चेहरे पर एक नया चेहरा लगाती हूँ
ग़म को छुपाने के लिए खुशी का मुखौटा
आँसूं छुपाने के लिए हँसी का मुखौटा
निराशा को छुपाने के लिए आशा का मुखौटा
और गुस्से को छुपाने के लिए पहनती हूँ शांति का मुखौटा।
और चल पड़ती हूँ अपने सफर पर
एक सकारात्मक सोच के साथ
चेहरे पर एक नई मुस्कुराहट लिए
दिल में नई उमंग लिए
अपनी मंज़िल की ओर।
ऋद्धि
No comments:
Post a Comment