Friday, 26 May 2017

नोट बंदी

आठ नवम्बर को मोदी जी ने मारा ऐसा छक्का
सारा देश रह गया हक्का बक्का
करके लागू नोट बंदी
छा गई पूरे देश में मंदी
मच गया पूरे देश में कोहराम
हर कोई बोले 'हाय राम!'

"चलो जी सब निकालो पैसा,
घोर कलयुग देखो आ गया कैसा"
अपना ही माल अब नहीं रहा अपना
धरा रह गया हर एक सपना
पैसा जमा करने की लग गई होड़
हर कोई लगाए बैंक तक दौड़

बूढ़े, बच्चे और जवान
डॉक्टर, बिजनेसमैन या हो किसान
सभी दिख रहे थे कतारों में
क्योंकि लाइन थी लम्बी हज़ारों में
मोदी जी ने फेंका था ऐसा पासा
पगला गया आदमी अच्चा खासा
नोट बदलवाने के लिए सब लगा रहे थे जोर
और सर पकड़ कर रो रहे थे चोर

अब बैंको की होने लगी कमाई
कयोंकि निकाल रही थी पैसा सबकी लुगाई
काला धन होगया सफ़ेद
और चोरों की जेबों में हो गया छेद
वादा सरकार ने कर दिया पूरा
तरक्की का सपना अब नहीं रहेगा अधूरा।
ऋधि

Thursday, 25 May 2017

We are the Ignited Ones

Life is full of vibrations
Happiness and celebrations
Live it with zest and zeal
Love everyone with full feel
Let's join hands and play the bands
Blow the trumpet and shout out loud
" We are one and not a CROWD"
Don't scare us with your guns
We are INDIANS, the ignited ONES

शहीदों की नमन

शहीदों की नमन
एक फौजी के शहीद हो जाने पर उसके घर मैं क्या माहौल होता, कभी ऐसा सोचा है ?आइए देखते हैं :

आज फिर आँख से पानी बरस गया
एक माँ का आँचल आज फिर तरस गया
मुन्ना के इंतज़ार में जो राहें  देखा करती थी
आज फिर वो माँ एक कोने में, ग़म की चादर ओढ़े बैठी है

एक बेटा पहले भी गया था भारत माँ की सेवा करने
एक बेटा आज फिर चला गया उस माँ की सेवा करते करते
सीना ताने हिम्मत से वो सरपट सरपट चलता रहा 
दुश्मन के सीने में वो गोली धड़ धड़ भरता रहा
सीना ताने-ताने गोली उसने भी खाई
दुश्मन तो चला गया लेकिन मौत उसे भी आई

अब आँचल माँ का सूना है
मुन्ना-मुन्ना चिल्लाता घर का कोना कोना है
अब मुन्ना का जो मुन्ना है
वो बाबा-बाबा कहता है
आँसू से वो भी अपनी माँ का आँचल गीला करता है
बाबा अब कब आएँगे ?
कब खील खिलौने लायेंगे ?
बोलो ना माँ बाबा क्यों यूँ धरती पर लेटे हैं?
क्यों मेरी बात का वो नहीं कोई जवाब देते हैं ?
तुम भी क्यों चुप बैठी हो?
गीली आँखों से कितना कुछ कहती हो

यह सुनकर मुन्ने की माँ बोली
सुन मेरे मुन्ना राजा
ये जो तेरे पापा हैं , यह देश के लिए शहीद हुए
दुश्मन का शीश काट दिया और धरती में विलीन हुए
नमन इन्हे सब करते हैँ और देश इनपर गर्वित है
इनसे प्रेरित होकर, हर बालक देश को समर्पित है
तुम भी इन्हे नमन करो
आँसूं से नहीं आँखों में , गर्व से इन्हे विदा करो
खाओ कसम तुम बाबा की , ज़िन्दगी देश के नाम करो

हाँ माँ! तुम सच कहती हो,
मैं प्यार तुम्हे भी करता हूँ,
पर उस माँ के आँचल में,
जान मैं भी न्योछावर करता हूँ
आज कसम मैं खाता हूँ 
बाबा के इन कदमों पर मैं भी चल कर दिखाऊँगा
दुश्मन को मार गिराऊँगा
बाबा का सर ऊंचा करकर, देश का नाम कमाऊँगा
जय हिन्द!!
ऋद्धि



An ode to daddy

It was a dark thunderous night

when(I) your daughter was born

Everyone was drenched in the rain

When she(your wife) cried in the pain.

And after much labour

You both welcomed her arrival

You were elated for your family was complete.

You both, your son and the cutest little treat.

Holding her in your arms you said, "you are my pearl, my doll,

my dearest darling I will love you above all" .

You held her hand and took her to the places,

showed her the world and taught her the graces.

She smiled, she chirped and the world seemed beautiful.

With elegance she walked and became really dutiful.

You taught her the life,

You showed her the way

How glorious the life became everyone was happy and gay.

She grew really fast

and soon her childhood was a past.

"She is a grown up girl now",you said to your Mrs.

and soon she was married among blessings and kisses.

"All my duties are discharged,

How lucky I am! " , you thought.

You thanked the God for the life was sort.

"Now I can rest and enjoy my life

What do you think my better half, my wife? "

My children are settled, happy and successful

Thank you God life has been blissful.

The God felt proud and smiled and said,

" Love you my son, bravo! well done!

There's a lot more happiness that you have to spread.

Come my dear, come with me

Together we will go on a new journey. "

And hence you marched to a newer world.

Your darling dolly, loving wifey and sincere son

All miss you and your mischievous fun.

Thanks for this life, your love and care.

Bless you daddy, we love you! We love you!

Farewell and best wishes for new life.

We will all miss you here.

I am a teacher

Perfection is attainable

People often ask me why I became a teacher, was it by choice or just a matter of chance. Well honestly speaking I never thought I would land up being a teacher. Yes, It was a matter of choice, but not mine,my mom's . My mom wanted me to take up this profession as it is noble . But I never regretted this decision. Day after day my love for this profession has increased only. My friends often ask me what do I being a teacher. They tell me life in corporate offices is much better. It is full of fun and glamour. I answer their query with a smile and tell them that here I get lot of love and affection, respect and endless joy. I feel elated when my students smile back at me every time I meet them during the day. They are always bubbling with energy. Whenever I enter the classroom they give me positivity and keep me cheerful throughout the day. Where else would I get so much of happiness and joy. Meeting them daily is like a stress buster. I not only teach them, but I learn new things from them everyday. These little stars always teach me to be happy and carefree, no matter what the situation is.
I still remember my first day of work , when I was too young and unripe (inexperienced), the students of my class (VII A) gave their new class teacher a very warm welcome. Each of them tried to impress me as they wanted to become the monitor of the class. It was so sweet. Right from that point till date life has been memorable. I still remember all the sweet moments; right from preparing them for house competitions to winning prizes, preparing them for exams to achieving good results, having fun time in he free periods to working hard in the exams, all has been so enjoyable. I cherish all the good times. My old students are still in contact with me, they still call me or message me to wish me for teacher's day. I thank God for his blessings and this unconditional love by my students. I am still young and have to learn many more things in the coming years. I would like to conclude my with these lines from my self composed poem.



I am a teacher

A guide and a facilitator

My life is much more than chalk and duster

set of books and attendance register

I work with young scholars everyday

whose minds are soft like wet clay

To shape it well is a challenge

These little stars are full of talent.

Daily I'm welcomed among laughter and chatters

they  seek my advice in all the matters.

We work together to achieve perfection

In return I get their love and affection.

Thank you God for choosing me for this profession

Where daily I get satisfaction and experience elation.

Who are you?

This is poem is dedicated to my dad, who has departed from this world forever. I miss you dad. Love you.

Who are you?

A naughty son for your mommy and daddy dear

running errands naughtily

turning into a responsible man, shouldering their responsibilities

A mischievous brother for your sissy

Hiding her nuts under the pillow

teasing her nonstop, having those unforgettable pillow fights

A doting hubby for your honey

Supporting her like a pillar

taking unlimited rides around the town, sipping coffee and munching snacks,

walking together hand in hand

A darling daddy for your kids

cradling them in your arms

playing endless games of carom for long hours,

 taking them on long drives after office hours

A sincere son in law

showing them love and respect, promising to love their daughter more than them

A fabulous father in law

welcoming the new members in the family

Sharing with them experiences of life

A companion, a playmate for your friends

Giggling them with your gags

Having unlimited fun in the college canteen

A sincere student, achieving academic excellence, making the professors proud

A teacher, a guide, a facilitator for your students

showing them the path of success

A Boss with a friendly attitude

An asset for the employer

An avid reader and a great writer

A great swimmer

A die hard foodie

A helpful neighbour and sweet uncle for the neighborhood kids

treating them with unlimited sweets

An animal lover, feeding the street dog with biscuits everyday

A nature lover, giving endless care to the plants

Above all you are an achiever who has always struggled in life,

 yet came out with flying colors each time,

always motivating others with your never die spirit

Yes you are all of these, this is you

You are God's loving son

A kind, noble soul

Performing all his duties with perfection.

You have lived each relationship with equal commitment and love
giving beautiful memories to everyone.

Well Done!! For you have been a perfectionist all your life.

Our Friendship

This poem is dedicated to my dear friends Aashima, Garima and Neha who have always been there through my thick and thin. Love you guys.

 ‌Fun and Frolic is our friendship

Just like the summer sun

Bright and warm

Sweet like an ice candy

Comforting and handy

Unripe like a fruit

Prospective of growing

Spreading sweet smell all around

Giving joy abound

Bitter like a medicine

Curing all the ailments

Better than a doctor's treatment

Colorful like the autumn leaves

Springing joy in good and bad times

Creating new hopes and beliefs

Nostalgic times spent together

Forgiving and forgetting mistakes of each other

Now grown up, all mature and free

From all shackles and misery

Strengthening bonds, having no qualms

Such is our friendship

Full of love and endless trust


मेरा बचपन

मेरा बचपन
वो देखो उड़ चला मेरा बचपन
तितलियों के पीछे भागता,
 माँ के आँचल में झूलता
हँसता-खेलता गुदगुदाता
किलकारियों से भरा मेरा बचपन
देखो उड़ चला…

कोई रोक लो उसे
थाम लो कोई उसका हाथ
छोड़ चला देखो
मेरा बचपन मेरा साथ
नटखट सा, इखलाता हुआ
गुब्बारों-सा रंगीन मेरा बचपन
देखो, उड़ चला…

बेफिक्री के आलम में चल रहा
जवानी की ओर बढ़ रहा
भूल कर सब खेल खिलौने
कागज़ की नाव और सपने सलोने
वो देखो उड़ चला मेरा बचपन

ऋद्धि  

काश तुम लौट आते

काश तुम लौट आते
किसी अपने के चले जाने के बाद उसकी यादें भी किसी ख़ज़ाने की तरह लगती हैं , बेहद कीमती। इन यादों को हम हमेशा बटोर कर रखना चाहते हैं। आइए यादों के एक  सफर पर चलते हैं।

तुम्हारा अक्स हर चीज़ में दिखता है
टेबल पर रखी अख़बारों में ,
चाय के खाली कप में,
आँगन में रखे उन पौधों में
जिन्हें तुम बड़े प्यार से सींचते थे।
यादों के पन्नों को जब पलटती  हूँ ,
तो तुम मुझे वहीँ खड़े नज़र आते हो
हस्ते , मुस्कुराते , खुशियाँ फैलाते।
जैसे कल ही की बात हो,
जब मैं नन्ही परी बन तुम्हारी गोद में खेलती थी
तुम्हारा हाथ पकड़ कर स्कूल को जाती थी
हर ज़िद को कैसे मनवा लेती थी
खेल खेल में तुम मुझसे हार जाया करते थे
गुड़िया-गुड़िया कहकर कैसे गले लग जाय करते थे
पढाई ना करने पर कैसे मुझे डांटते थे
वो सब पन्ने अभी भी वैसे के वैसे खुले हैं
बस अब तुम नहीं हो ,
पर यादों के सफ़र पर मैं अब भी अक्सर निकल जाया करती हूँ
क्यों कि तुम्हारा अक्स हर चीज़ में दिखता है।


ऋद्धि

कौन है पिता?

कौन है पिता?
माँ के प्यार की तो सभी बातें करते हैं
पर कैसा होता है यह पिता का प्यार ?
आओ बताऊँ इसके बारे में तुम्हें मेरे यार

कैसा है ? कौन है  क्या होता है पिता?
रंग रूप में भिन्न,
पर दिल से एक-सा होता है हर पिता
पिता वो है जो खुशियों की नई उम्मीद जगाता है
हर ग़म को भुलाकर मुस्कुराना सिखाता है
नन्हे से पौधे को वो पेड़ बनाता है
धूप में छाओं-सा वो चैन दिलाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पाता है

यूँ तो उड़ जाते हैं पंख लगाकर सपनों में कई बार
इन सपनों को हकीकत तो वही बनाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पाता है

त्योहारों पर तुम्हे हर मिठाई, हर खिलौना कौन दिलाता है ?
कौन तुम्हें कंधों पर पूरा शहर घुमाता है?
हर खेल में तुम्हारे शामिल वो हो जाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पता है।

बचपन में जब तुम साइकिल चलाना चाहते हो
तुम्हारा हाथ पकड़कर उसपर बिठलाता  है
दो पहिओं पर पूरा शहर घुमाता है
मम्मी की डांट से तुम्हे बचाता है
ऐसे तो बस एक पिता ही कर पाता है 

जब तुम उसके जितने लम्बे हो जाते हो
उसके जूतों में जब तुम फिट हो जाते हो
तब वो तुम्हें अपना दोस्त कहलाता है
दोस्तों से भी बढ़कर दोस्ती निभाता है
ऐसा तो बस एक पिता ही कर पाता है I

ऋद्धि

प्यारे नेताजी

प्यारे नेताजी  
मैंने यह व्यंग हमारे देश के प्यारे नेताजी पर लिखा है। चुनाव से पहले कैसे यह नेता लोग  लोगों को बड़े बड़े वादें करते हैं और चुनाव जीत जाने के बाद कैसे पलट जाते हैं। आइए देखते हैं , और साथ साथ में ठहाके लगाना मत भूलिएगा।


चुनाव से पहले का हाल
कल नेताजी बड़े चाव से
कहने लगे पहले चुनाव से
यहाँ कितने हिन्दू हैं भाई?
कितने मुस्लिम और ईसाई ?
सबको रोको पकड़ के लाओ
वोट बैंक की मुहर लगाओ
एक भी खाली न जाने पाए
ढूंढ के लाओ कोई नए उपाय

बस नेता जी, मीठा बनकर 
कहना उनसे विनती करकर
भाइयों और बहनों
उस की कृपा और आपका सहयोग हो
वोटिंग मशीन का ठीक से उपयोग हो
तो इस बार की जीत है पक्की
आपके देश की होगी तरक्की
मिलेगा सबको रोटी कपड़ा और मकान
खूब सा पैसा और दुकान
भूख प्यास से नहीं  कोई मरेगा
पुलिस के डंडे से अब हर कोई डरेगा

चुनाव के बाद:
वाह!नेता जी, क्या बात है?
आदाब ,नमस्ते ,हेल्लो ,हाई ।
पहले मतलब, फिर टाटा बाय ?
माफ़ कीजिए, मैंने आपको पहचाना नहीं
आपको मैंने पहले देखा नहीं
यह मामला है आपका निजी
आई एम सॉरी , आई एम वैरी बिजी

देखो कैसा दौर यह आया
नेता जी ने फिर सबको उल्लू बनाया ।
तुम भी बेटा सोच समझकर
डालना वोट थोड़ा संभलकर
अब की बार न बनना उल्लू
नहीं तो मिलेगा, बाबाजी का ठुल्लू ।

ऋद्धि  

और बताओ ज़िन्दगी का क्या हाल है ?

और बताओ ज़िन्दगी का क्या हाल है ?
आजकल हमारी ज़िन्दगी बहुत ही व्यस्त हो गई है  है, और इसी व्यस्तता के चलते हम अपने दोस्तों को भी टाइम नहीं दे पाते, बस फ़ोन पर मैसेज कर देते हैं। फ़ोन पर बात करने का टाइम भी नही मिलता, ना  ही उनका हाल चाल पूछ पते हैं। 

और बताओ ज़िन्दगी का क्या हाल है ?
कैसी चल रही रफ्तार है ?
बहुत दिन हो गए तुम्से मिले
याद बहुत आते हैं वो सिलसिले
जब साथ-साथ बैठते थे
चाय की टपरी पर दिन बीतते थे
बिस्कुट से ही पेट भर लिया करते थे
जेब में पैसा भले ही नहीं ,
पर एक-दूसरे के लिए बहुत टाइम था l
अब तो व्हाट्सप्प पर हाय होती है ,
मैसेंजर पर गुड नाइट ,
इंस्ट्राग्राम पर तुम्हारी फोटो देख लेते हैं
और फेसबुक पर स्टेटस,
पर तुम्हारा हाल फिर भी नहीं पता चलता
ना ही तुमसे बात होती है ।
बताओ ना ज़िन्दगी का क्या हाल है ?

ऋद्धि

एक  अनसुलझी पहेली                                     ऋद्धि नन्दा अरोड़ा  वो  मनचाही, मनचली, तितलिओं में रंग भरती, बादलों के पीछे भागती, खुशी...